MOVIE REVIEW: ‘संदीप और पिंकी फरार’

कहानी
फिल्म की शुरूआता होती हैं संदीप वालिया (परिणीति चोपड़ा) से, जो कि अपने फील्ड की एक सक्सेसफुल बैंकर है। सभी उसे सैंडी कहकर बुलाते हैं। वहीं दूसरी ओर पिंकेश उर्फ पिंकी(अर्जुन कपूर) हरियाणा पुलिस के ऑफिरस हैं और उनको सस्पेंड कर दिया गया है। संदीप की लाइफ में एक वक्त ऐसा आता है जब वो अपने बॉस के कारण बैंक घोटाले में फंस जाती है और खुद को इस केस से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्त करती है, लेकिन उसका बॉस उसके पीछे पड़ा हुआ है। ऐसे मुसीबत के समय में पिंकी संदीप की मदद करता है। संदीप के ऊपर कुछ गुंडे हमला करते हैं, लेकिन पिंकी उसको गुंडो से बचाता है। अब क्‍या पिंकी संदीप की जान बचा पाएगा? कहीं पिंकी किसी साजिश में तो शामिल नहीं है? क्‍या संदीप पिंकी पर भरोसा कर पाएगी? इन्‍हीं सवालों के जवाब ढूंढ़ते हुए कहानी आगे बढ़ती है और क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

क्रू ने दूसरे दिन की 21.06 करोड़ की कमाई, 41 करोड़ के पार हुआ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

  Mumbai: मच अवेटेड फैमिली एंटरटेनर फिल्म क्रू ने सिनेमाघरों में लाजवाब एंट्री मारी है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की तिगड़ी ने दर्शकों के दिलों को जीता है। फिल्म को सभी तरफ से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं, और इस वजह से इसने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत कदम रखा है। जी हां, […]

विधानसभा निर्वाचन-2023 indore : इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पेड न्यूज के लिये लेना होगी अनुमति

    निर्वाचन के दौरान इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों, समाचारों और पेड न्यूज पर रखी जायेगी निगरानी मीडिया की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार इंदौर जिले में मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से निर्वाचन के दौरान इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, […]