Saina Movie Review

Mumbai: फिल्म ‘साइना’ साइना नेहवाल की बायोपिक है, जिसमें परिणीति चोपड़ा ने उनका किरदार निभाया है। फिल्म साइना की बात करें तो, इसमें साइना नेहवाल की लाइफ का स्ट्रगल दिखाया गया है। साथ ही साइना के किरदार में परिणीति की एक्टिंग भी कम नही है। इस फिल्म को अगर आप देखने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसे अपने दोस्तों या फैमली के साथ देख सकते हैं। ये फिल्म कहीं भी आपको निराश नहीं करेगी।
फिल्म की कहानी
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो, हरियाणा से फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है। वहां के हरवीर सिंह नेहवाल और ऊषा रानी नेहवाल की बेटी साइना नेहवाल के रुप में परिणीति बड़े पर्दे पर नजर आती हैं। पहले ही झलक में परिणीति इस किरादर में छा जाती हैं। हरियाणा से हैदराबाद में आ बसी साइना साल 2015 में इतिहास रचती हैं। उनके पैरेंट्स उन्हें एक बड़ा बैडमिंटन खिलाड़ी बनाना चाहते हैं। जिसके बाद वो उनका दाखिला बैडमिंटन कोचिंग सेंटर में करवाते हैं, इसके लिए उनके माता पिता बहुत मेहनत करते हैं। इसके साथ ही फिल्म की कहानी और साइना का स्ट्रगल शुरू होता है। इस फिल्म में उनके जीवन के उतार-चढ़ाव दो दिखाया गया है। कैसे छोटे से गांव की बेटी देश का सबसे बड़ा गौरव बनती है, यहीं फिल्म में दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

क्रू ने दूसरे दिन की 21.06 करोड़ की कमाई, 41 करोड़ के पार हुआ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

  Mumbai: मच अवेटेड फैमिली एंटरटेनर फिल्म क्रू ने सिनेमाघरों में लाजवाब एंट्री मारी है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की तिगड़ी ने दर्शकों के दिलों को जीता है। फिल्म को सभी तरफ से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं, और इस वजह से इसने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत कदम रखा है। जी हां, […]

विधानसभा निर्वाचन-2023 indore : इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पेड न्यूज के लिये लेना होगी अनुमति

    निर्वाचन के दौरान इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों, समाचारों और पेड न्यूज पर रखी जायेगी निगरानी मीडिया की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार इंदौर जिले में मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से निर्वाचन के दौरान इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, […]