मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे 19 लोग घायल, कई ट्रेनें डायवर्ट, 2 ट्रेन कैंसिल, हेल्पलाइन नंबर जारी

 

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे 19 लोग घायल, कई ट्रेनें डायवर्ट, 2 ट्रेन कैंसिल, हेल्पलाइन नंबर जारी

नई दिल्ली – मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए. ट्रेन दुर्घटना के बाद दक्षिण रेलवे की ओर से बयान जारी कर कुछ ट्रेनों के डायवर्ट होने की सूचना दी गई है. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में यात्रियों से मुलाकात की. रेल दुर्घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही 22 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. तीन मैरिज हॉल खोले गए हैं और बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें मुहैया कराई जा रही हैं. उनके डेस्टिनेशन तक जाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा, हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए क्योंकि यह लगातार हो रहा है
ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट
-ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-अलाप्पुझा 10 अक्टूबर को सुबह 11.35 बजे धनबाद से रवाना हुई थी, उसे नायडूपेट्टा, सुलुरुपेट्टा, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और अराक्कोनम में रुकते हुए रेनिगुंटा-मेलपक्कम-कटपाडी के रास्ते चलने के लिए डायवर्ट किया गया है.
-ट्रेन नंबर 02122 जबलपुर-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल 10 अक्टूबर को शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना हुई थी, अब रूट बदलकर रेनिगुंटा, मेलपक्कम-चेंगलपट्टू के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर और ताम्बरम में नहीं रुकेगी.
हादसे के कारण तीन ट्रेनें- तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस और काकीनाडा-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। बचाव और राहत कार्य जारी है।
रेलवे मिनिस्ट्री ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए चेन्नई डिवीजन: 04425354151, 04424354995
समस्तीपुर: 06274 8102918840
दरभंगा: 06272 8210335395
दानापुर: 9031069105
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन: 7525039558

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सबसे आगे मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ.यादव

  केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सबसे आगे मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ.यादव Madhya Pradesh Sets Benchmark in Executing Central Schemes: CM Dr. Yadav Bhopal : Chief Minister Dr. Mohan Yadav stated that, just as the nation is progressing swiftly under Prime Minister Shri Narendra Modi’s leadership, Madhya Pradesh is advancing rapidly on its development path. […]

Tata Group का बड़ा ऐलान, अगले पांच साल में 5 लाख नौकरियां पैदा करेगा

  Tata Group का बड़ा ऐलान, अगले पांच साल में 5 लाख नौकरियां पैदा करेगा 5 lakh jobs in 5 years: Tata Group sets itself a major target Mumbai: टाटा समूह (Tata Group) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने कहा कि उनका समूह अगले पांच वर्षों में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी और संबंधित उद्योगों […]