30 साल की लड़की का जिंदादिली भरा अंदाज – See video
नई दिल्ली : कोरोना वायरस से रोज हजारों युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं और कई जान गंवा रहे हैं। हालांकि इस निराशा भरे माहौल में भी ऐसे कई किस्से और लोगों के अनुभव मिल जाते हैं, जो दूसरों में उत्साह और हिम्मत भर देते हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के अस्पताल में भर्ती 30 साल की लड़की के एक वीडियो ने किया है। दिल्ली के अस्पताल में इमरजेंसी फिजिशन के तौर पर तैनात डॉ. मोनिका लंगेह ने एक वीडियो ट्वीट किया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। मोनिका ने ट्वीट में लिखा, ‘यह लड़की सिर्फ 30 साल की है। हालत गंभीर थी, मगर आईसीयू नहीं मिला तो हमने कोविड इमरजेंसी में ही इसका इलाज शुरू किया। पिछले 10 दिनों से इसका इलाज चल रहा है। एनआईवी सपोर्ट पर है, रेमडेसिविर दिया जा चुका है, प्लाज्मा थेरेपी भी हो चुकी है। लड़की की इच्छाशक्ति बेहद मजबूत है। आज मुझसे एक गाना चलाने की गुजारिश की जिसे मैंने मान लिया। बेहद पसंद किया जा रहा लड़की का जिंदादिली भरा अंदाज डॉ. मोनिका का यह ट्वीट बहुत पसंद किया जा रहा है।
https://twitter.com/drmonika_langeh/status/1391062602860482562?s=20