निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 लाल बंद हुआ

 

निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 लाल बंद हुआ

Mumbai : निफ्टी के नीचे खुलने के बाद उसने बिक्री का दबाव दिखा परंतु आरबीआई के द्वारा रेपो रेट एवं सीआरआर बढ़ाने के निर्णय के कारण निफ्टी ने अपना एक बड़ा सपोर्ट लेवल 16800 तोड़ दिया और 391.50 अंको की हानि के साथ 16677.6 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 899.20 अंको की गिरावट के साथ 35264.55 पर समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 लाल बंद हुआ जो व्यापक बिक्री को दर्शाते हैं।सभी सेक्टोरियल सूचकांक लाल बंद हुए।ऑटो, बैंक, एफमजीसी, पावर, मेटल,रियलिटी, हेल्थ केअर, कैपिटल गुड्स सूचकांकों में 1 से 3 % की गिरावट रही। विक्स भी 7.8 % बढ़कर 21.88 बंद हुआ।ब्रिटानिया,पावर ग्रिड,ओएनजीसी,एनटी पीसी में सर्वाधिक बढ़त रही।अपोलो हॉस्पिटल, अडानी पोर्ट,हिंडाल्को एवं बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक गिरावट रही। तकनीकी तौर पर निफ्टी ने मंदी का इंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो आने वाले सत्रों के लिए गिरावट का संकेत देता है। निफ्टी 21 एवम 25 दिनों के सिंपल मूविग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है जो गिरावट की चाल का संकेत है।मोमेंटम इंडिकेटर स्टॉकस्टिक भी दैनिक चार्ट में नकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा जो भी मंदी का संकेत है। निफ्टी ने 16800 का सपोर्ट तोड़ उसके नीचे क्लोजिंग दी है ।अब 16550 तात्कालिक सपोर्ट है।17000 तात्कालिक बाधा है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34800 है, रेसिस्टेन्स 36500 है।

Palak Kothari 
Research Associate 
Choice Broking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर UNN: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। […]

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा Mumbai: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज गिरावट देखी गई। रविवार को बिटकॉइन की कीमत 7% गिरकर $93,768.66 पर पहुंच गई, जबकि CoinDesk 20 इंडेक्स 19% लुढ़क गया। वहीं, ईथर (Ether) 20% की गिरावट […]