श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण ब्लास्ट, 7 की मौत और 30 घायल, 300 फीट दूर मिले मानव अंग
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण ब्लास्ट, 7 की मौत और 30 घायल, 300 फीट दूर मिले मानव अंग
दक्षिण श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात 11:20 बजे बड़ा विस्फोट हुआ . यहां एक ऐसा भीषण धमाका जिसने पूरे इलाके को दहला दिया.इस धमाके में अब तक 7 मौतों की पुष्टि हो चुकी है और 30 घायल अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे हैं, जिनमें कई की हालत बेहद गंभीर है. मलबे में अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका है.
श्रीनगर: दिल्ली में लाल किले के नजदीक कार ब्लास्ट के बाद अब जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शक्तिशाली विस्फोट की की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ब्लास्ट जैश-ए-मोहम्मद (Jem) के सफेदपोश टेरर मॉड्यूल की जांच के केंद्र नौगाम थाने के परिसर में हुआ। विस्फोट की तस्वीरें और वीडियो काफी ज्यादा भयावह हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ। वह एयरपोर्ट एरिया के नजदीक है। यह ब्लास्ट रावलपोरा-नौगाम एरिया में हुआ। इसमें काफी लोगों के हताहत होने की संभावना है।
11:20 बजे हुआ बड़ा विस्फोट – जानकारी के अनुसार नौगाम थाने के परिसर में शुक्रवार की रात लगभग 11:20 बजे के करीब विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि यह धमाका तब हुआ जब जब एफएसएल टीम, पुलिस और तहसीलदार के साथ जब्त किए गए एक बड़े अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक का निरीक्षण कर रही थी। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस धमाके की चपेट में कई लोग आए हैं।

