Republic Day Of India : 77वां गणतंत्र दिवस: शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र, 70 वीरों को वीरता सम्मान
Republic Day Of India : 77वां गणतंत्र दिवस: शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र, 70 वीरों को वीरता सम्मान
नई दिल्ली में 77वें गणतंत्र दिवस का जश्न शुरू है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बड़ा ऐलान किया है । उन्होंने सशस्त्र बलों के 70 कर्मियों को वीरता पुरस्कार देने की मंजूरी दे दी है । इन पुरस्कारों में छह मरणोपरांत सम्मान भी शामिल हैं । सबसे बड़ी खबर भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर है । उन्हें भारत के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार, अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा । शुभांशु शुक्ला एक अंतरिक्ष यात्री भी हैं । यह सम्मान अदम्य साहस, नेतृत्व और उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जा रहा है । इसके अलावा 81 मेंशन-इन-डिस्पैच भी दिए गए हैं । देश अपने इन बहादुर सपूतों पर गर्व कर रहा है। यह घोषणा हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली है।
वीरता पुरस्कारों की इस सूची में कई महत्वपूर्ण सम्मान शामिल हैं । इसमें एक अशोक चक्र और तीन कीर्ति चक्र शामिल हैं । इसके अलावा 13 शूरवीरों को शौर्य चक्र से नवाजा जाएगा । शौर्य चक्र पाने वालों में एक मरणोपरांत पुरस्कार भी शामिल है । सूची में एक बार टू सेना मेडल (वीरता) भी शामिल है । साथ ही 44 सेना पदक (वीरता) दिए जाएंगे, जिनमें पांच मरणोपरांत हैं । छह नौसेना पदक और दो वायु सेना पदक भी दिए जाएंगे । यह सम्मान सैनिकों के बलिदान और साहस का प्रतीक है।
शुभांशु शुक्ला: अंतरिक्ष से अशोक चक्र तक ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं । उन्होंने पिछले साल जून में ऐतिहासिक ‘एक्सियम-4’ (Axiom-4) मिशन पूरा किया था । वे इस मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस सेंटर गए थे । शुभांशु शुक्ला वहां 18 दिन तक रहे थे । यह मिशन भारत के गगनयान मिशन के लिए बेहद अहम है । उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें अशोक चक्र मिलेगा । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसका ऐलान किया गया है ।
शौर्य चक्र: नौसेना की बेटियों का कमाल शौर्य चक्र पाने वालों में नौसेना की दो महिला अधिकारी शामिल हैं । लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और रूपा ए को यह सम्मान मिलेगा । इन्होंने ‘आईएनएसवी तारिणी’ पर सवार होकर दुनिया का चक्कर लगाया था । उन्होंने समुद्र के रास्ते करीब 50,000 किलोमीटर की दूरी तय की थी । इस दौरान उन्होंने तीन चक्रवातों का सामना किया था । सहायक कमांडेंट विपिन विल्सन को भी शौर्य चक्र मिलेगा । इसके अलावा मेजर अंशुल बलतू और मेजर विवेक भी सम्मानित होंगे । शौर्य चक्र के अन्य विजेता शौर्य चक्र पाने वालों की सूची लंबी है । इसमें ले. कर्नल घटागे आदित्य श्रीकुमार और मेजर शिवकांत यादव शामिल हैं । मेजर लीशंगथेम दीपक सिंह और कैप्टन योगेंद्र सिंह ठाकुर भी सम्मानित होंगे । सूबेदार पी एच मोसेस और लांस दफादार बलदेव चंद को भी यह सम्मान मिलेगा । राइफलमैन मंगलेम संग वैफेई और धुरबा ज्योति दत्ता भी इस सूची में हैं । इन सभी ने देश की रक्षा में अहम योगदान दिया है।
