शाहरुख की एक और फिल्म सीधे ओटीटी पर
मुंबई । शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज के अन्तर्गत बनने वाली फिल्मों को सिनेमाघरों के स्थान पर लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जा रहा है। पिछले माह उनके बैनर की फिल्म बॉब बिस्वास को सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित किया गया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अभी कुछ दिनों पहले ही उनके बैनर ने घोषणा की थी कि उनकी बॉबी देओल अभिनीत फिल्म लव हॉस्टल ओटीटी प्लेटफार्म जी-5 पर 25 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। अभी इस फिल्म की चर्चा थमी भी नहीं थी कि अब उनके बैनर की एक और फिल्म डार्लिंग्स को लेकर समाचार आ रहे हैं उनकी यह फिल्म भी सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रदर्शित होगी।