Madhya Pradesh – अनुभव सिंह बस्सी के नाम रही इंदौर (Indore) की शाम

 

अनुभव सिंह बस्सी के नाम रही इंदौर #Indore की शाम

– बस्सी ने खूब हंसाया इंदौरी लोगों को
– युवाओं ने भी जबरदस्त क्रेज दिखाया

इंदौर । देश के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन में से एक अनुभव सिंह बस्सी ने शनिवार को इंदौर की दोपहर और शाम में चार चांद लगा दिए। अनुभव सिंह बस्सी के ‘बस कर बस्सी’ के शनिवार को रविंद्र नाट्य ग्रह में 2 शो हुए, जो हाउसफुल रहे। कई युवाओं को बस्सी के इस शो के टिकट नहीं मिले। बस्सी ने भी इस दो शो में युवाओं को खूब हंसाया। एक ओपन माइक इवेंट से अपनी स्टैंड अप कॉमेडी की शुरुआत करने वाले बस्सी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, इसी लिए इंदौरियों ने भी उनके लिए अपना प्यार कुछ इस तरह दिखाया कि एक शो में 800 से ज्यादा लोग शामिल हुए। बस्सी ने भी अपने शो में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। कॉमेडी शो में बस्सी ने अपने चुटकुले और बातों से लोगों को जमकर गुदगुदाया और कई गंभीर मुद्दों को भी इस दौरान हंसी मजाक में उठाया। बस्सी के साथ भोपाल के हसीब खान और इंदौर के अंश भावसार ने भी इंदौरियों को खूब गुदगुदाया। उल्लेखनीय है कि बस्सी अपने अलग अंदाज और ‘बड्डी, आपके फादर आए हैं !’ कहने के अंदाज के लिए मशहूर है। इंदौर में बस्सी का यह शो बिट्स ऑफ़ मिसचीफ के सौजन्य से हुआ। बस्सी न केवल देश, बल्कि विदेश के भी कई शहरों में अपने कॉमेडी का जलवा बिखेर चुके हैं। यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया माध्यम पर भी बस्सी काफी मशहूर और युवाओं के बीच पॉपुलर है। शो के बाद कई युवाओं ने बस्सी के साथ सेल्फी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: उज्जैन में साधु-संतों को आश्रम के लिए भूमि देने का निर्णय प्रशंसनीय : आचार्य स्वामी कैलाशानंद

उज्जैन में साधु-संतों को आश्रम के लिए भूमि देने का निर्णय प्रशंसनीय : आचार्य स्वामी कैलाशानंद हरिद्वार के आचार्य ने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव से की भेंट उज्जैन । हरिद्वार से मध्यप्रदेश प्रवास पर आए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी गिरि महाराज ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

MP: रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और जीवन स्तर में सुधार, हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और जीवन स्तर में सुधार, हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में आरंभ हुआ मंथन शिविर युवा शक्ति, गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण और किसान कल्याण पर हुआ विचार मंथन भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हर गरीब को रोजगार […]