Manish Sisodia: CBI के बाद अब ED ने पूछताछ के बाद सिसोदिया को किया गिरफ्तार - Update Now News

Manish Sisodia: CBI के बाद अब ED ने पूछताछ के बाद सिसोदिया को किया गिरफ्तार

 

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को सीबीआई के बाद अब ईडी ने दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस बात के संकेत काफी पहले से ही लगाए जा रहे थे कि ईडी सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि कल यानी की 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले ही ईडी ने सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार कर लिया है, जिससे कानूनी मोर्चे पर सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब ऐसी स्थिति में सिसोदिया क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे, सिसोदिया की गिरफ्तारी के गम में आम आदमी पार्टी ने कल ( 8 मार्च ) होली भी नहीं मनाई गई थी, बल्कि होली के मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमघट बुलाई गई थी, जिसमें आप ने अपने अगले कदम के बारे में चर्चा की थी। ईडी की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया के लिए सियासी मोर्चे पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने गिरफ्तारी करने से पहले सिसोदिया से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की। आपको बता दें कि इससे पहले विगत 26 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, सीबीआई की ओर से सिसोदिया की पांच दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी। जिसके बाद सिसोदिया को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]