Miss World 2023 In India: भारत में होगा 71वां मिस वर्ल्ड ब्यूटी कम्पटीशन
Mumbai: मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण का आयोजन भारत में होने वाला है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई है. मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट समारोह का आयोजन भारत में किया जाएगा. गुरुवार को पिछले साल की मिस वर्ल्ड केरोलिना बीलास्का ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस ब्यूटी पीजेंट को भारत के होस्ट करने की जानकारी दी. इस दौरान मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के चेयरपर्सन और सीईओ जिया मोरले भी मौजूद रहे.इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिये 130 से ज्यादा देशों की कंटेस्टेंट भारत आएंगी और यहां वो अपने टैलेंट, समझदारी को पेश करेंगी. इस दौरान ये तमाम कंटेस्टेंट कई पड़ाव से गुज़रेंगी, जिनमें टैलेंट शोकेस, स्पोर्ट्स की चुनौतियां और चैरिटी से जुड़ी चीज़ें होंगी. पार्टिसिपेंट्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए इस दौरान एक महीने में कई राउंड्स से होकर गुज़रना होगा. इसके बाद साल के आखिर में नवंबर/दिसंबर के महीने में मिस वर्ल्ड कंपटीशन का फाइनल राउंड होगा और हमें नई मिस वर्ल्ड मिलेगी.दुनिया के सबसे बड़े समारोह में से एक मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 27 साल बाद फिर से भारत में हो रहा है. इससे पहले 1996 में इसे भारत ने होस्ट किया था. बता दें कि रीता फारिया पहली भारतीय थीं जिन्होंने साल 1966 में इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी. भारत को इस प्रतियोगिता में कुल छह बार जीत मिली है.