Madhya Pradesh : सागर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य संत रविदास का मंदिर
सागर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य संत रविदास का मंदिर
– 100 करोड़ की लागत से सागर में बनेगा संत रविदास जी का भव्य मंदिर
– सागर में होगा संत रविदास मंदिर का निर्माण, 100 करोड़ में बनेगा भव्य मंदिर
– 100 करोड़ में बनाया जाएगा संत रविदास का मंदिर, दीवारों पर होंगी शिक्षाएं
100 करोड़ में होगा मंदिर निर्माण-
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बारे में पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर की दीवारों पर संत रविदास की रचनाएँ और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी. 100 करोड़ में बनने वाले इस मंदिर के निर्माण के लिए प्रदेश के सभी गांवों से मिट्टी और 313 नदियों से जल भी लाया जाएगा.
समाज में पहुचेंगे संत रविदास के संदेश-
इस यात्रा का प्रभारी मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे को बनाया गया है। इस दौरान यात्रा में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी. डी. शर्मा एवं एससी मोर्चा के प्रदेश अक्ष्यक्ष कैलाश जाटव भी यात्रा में रहेंगे . सरकार इस यात्रा के माध्यम से संत रविदास के संदेशों को समाज में पहुचाने का काम कर रही है.
रूट 1- नीमच-मंदसौर-रतलाम-उज्जैन-आगरमालवा-शाजापुर-सारंगपुर(राजगढ़) देवास-सीहोर-भोपाल-रायसेन-सागर
रूट 2- धार-बड़वानी-खरगौन-बुरहानपुर-खंडवा-इंदौर-हरदा-बैतूल-नर्मदापुरम-भोपाल बायपास-विदिशा-सागर
रूट 3- श्योपुर-मुरैना-भिण्ड-दतिया-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना-खुरई-सागर
रूट 4- बालाघाट-सिवनी-छिंदवाडा-नरिसंहपुर-जबलपुर-कटनी-दमोह-सागर
रूट 5- सिंगरौली-सीधी-रीवा-सतना-कटनी-पन्ना-निवाड़ी-टीकमगढ़ -सागर.