omaxe city indore – ओमेक्स सिटी : दस हजार वर्गफीट से अधिक जमीन कब्जे से मुक्त कराई
omaxe city indore – ओमेक्स सिटी : दस हजार वर्गफीट से अधिक जमीन कब्जे से मुक्त कराई
ओमेक्स सिटी में निगम की कार्रवाई
इंदौर। शहर में नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण और कब्जे हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है, इसी कड़ी में गुरुवार को ओमेक्स सिटी में करीब दस हजार वर्गफीट से अधिक जमीन कब्जे से मुक्त कराई गई।
नगर निगम की टीम सुबह जेसीबी के साथ ओमेक्स सिटी 1 मायाखेड़ी पहुंची थी। यहां प्लाटधारक मिस्टर गोविल ने दो प्लाट और दो सड़कों पर कब्जा कर निर्माण कर लिया था। जो लगभग दस हजार वर्गफीट से अधिक था। जबकि इतने निर्माण की अनुमति ली ही नहीं गई थी। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिमूव्हल की कार्रवाई करते हुए उक्त निर्माण को मुक्त कराया। बताया जाता है कि गोविल के केवल दो ही प्लाट यहां पर है। पास के दो प्लाट और दो सड़कों पर भी कब्जा कर लिया गया था। आरोप है कि जब रहवासियों द्वारा इस कब्जे का विरोध किया गया तो उन्हें धमकाया भी गया था। नगर निगम में शिकायत करने के बाद गुरुवार को अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की गई।