हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के चलते कई National Highway Damaged
शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के चलते कई National Highway Damaged हो गए जिसके बाद आज नितिन गडकरी ने समीक्षा की। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला में समर हिल के समीप शिव मंदिर के मलबे से एक और महिला का शव बरामद होने के साथ ही बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 57 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण शिमला के समर हिल, कृष्णा नगर और फागली इलाकों में भूस्खलन हुए थे। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा, ‘‘समर हिल और कृष्णा नगर इलाकों में बचाव अभियान चलाया जा रहा है और समर हिल से एक शव बरामद किया गया है। ” उन्होंने बताया कि अभी तक समर हिल से 13 शव, फागली से पांच और कृष्णा नगर से दो शव बरामद किए गए हैं। शिव मंदिर में सोमवार को हुए भूस्खलन के मलबे में अब भी 10 और लोगों के दबे होने की आशंका है।