विपक्षी दलों से डरे बिना सभी पत्रकार ईमानदारी से करें अपना काम : भाजपा
नई दिल्ली। भाजपा ने मीडिया संस्थानों और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विपक्षी दलों द्वारा किए गए बहिष्कार की विकृत सोच का विरोध और निकृष्ट सोच का बहिष्कार करें। भाजपा ने आधिकारिक तौर पर एक बयान जारी कर कहा है कि सभी पत्रकार साथी घमंडिया गठबंधन के दलों की ऐसी तानाशाही मानसिकता के आगे बिलकुल न डरते हुए बिना डर और पक्षपात के उच्च भारतीय मूल्यों का पालन करते हुए ऐसी निकृष्ट सोच का बहिष्कार करें। विपक्षी दलों के ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन द्वारा देश के विभिन्न टीवी चैनल्स के 14 एंकर्स के कार्यक्रम का बहिष्कार करने के फैसले पर भाजपा की तरफ से आधिकारिक बयान जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा, “घमंडिया गठबंधन में शामिल आई.एन.डी.आई. एलायंस के दलों द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार और उन्हें धमकाने का लिया गया निर्णय घोर निंदनीय और भर्त्सनीय है। घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने ऐसा निर्णय लेकर अपनी दमनकारी, तानाशाही और नकारात्मक सोच को ही प्रदर्शित किया है। भारतीय जनता पार्टी आई.एन.डी.आई. एलायंस के इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम की घनघोर निंदा करती है।” बयान में आगे कहा गया है, “भाजपा ऐसी विकृत सोच का घोर विरोध करती है जो विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोके। घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार का धृष्टता से एलान उनकी इमरजेंसी वाली सोच को ही दर्शाता है। हम सब जानते हैं कि अतीत में भी इसी तरह से आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का गला घोंटा गया था। आज भी घमंडिया गठबंधन के दल उसी अराजकवादी और इमरजेंसी वाली सोच के तहत काम कर रही है।