वर्ल्ड कप में भारत का विजयी सफर जारी,लगातार पांचवी जीत, न्यूजीलेंड को 4 विकेट से हराया

 

धर्मशाला। यहां के एचपीसीए स्टेडियम में रविवार को विराट कोहली भले ही अपने 49वें वनडे शतक तक पहुंचने और महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने में असमर्थ रहे हों, लेकिन उनकी 104 गेंदों में 95 रन की पारी ने सुनिश्चित किया कि भारत लगातार पांचवीं बार लक्ष्य का पीछा पूरा करे और अब शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड पर चार विकेट की बड़ी जीत के साथ भारत अंक तालिका में अब शीर्ष पर है। विश्‍व कप में अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 54 रन देकर शानदार प्रदर्शन किया और भारत को न्यूजीलैंड को 273 रन पर रोकने में मदद की, इसके बाद कोहली ने रन-चेस को पूर्णता तक पहुंचाया और दौड़ने के साथ-साथ आठ चौके और दो छक्के लगाए। 43 एकल और चार दो रन की बदौलत दो ओवर शेष रहते 274 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। रन-चेज़ में उनकी प्रतिभा ने पहली पारी में 127 गेंदों में 130 रन बनाकर डेरिल मिशेल से सुर्खियां छीन लीं। 274 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट को स्क्वायर लेग के माध्यम से चार रन के लिए फ्लिक करके शुरुआत करने का अपना शानदार तरीका जारी रखा, इससे पहले मैट हेनरी को छह रन के लिए पिच पर डांस करने और एक और बाउंड्री के साथ ओवर समाप्त करने से पहले। रोहित के चार रन पर जाने वाले बोल्ट के खिलाफ आधे मौके से बचने के बाद शुभमन गिल ने हेनरी की गेंद पर कवर पर गैप में ड्राइव करके शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पूरी ताकत से उतरेगी भारतीय टीम : ऋषभ

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पूरी ताकत से उतरेगी भारतीय टीम : ऋषभ बेंगलुरु । भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ इसी माह होने वाली सीरीज में उनकी टीम पूरी गंभीरता से उतरेगी। ऋषभ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी टीम को हल्के […]