absolute and sunburn : एब्ज़ोल्यूट और सनबर्न भारत में ला रहे हैं नाईटलाईफ का सर्वश्रेष्ठ अनुभव

 

एब्ज़ोल्यूट ग्लासवेयर विविध कलाकारों, आधुनिक विज़ुअल डिज़ाइन एवं नए दौर की टेक्नोलॉजी के साथ सनबर्न के आगामी संस्करण के लिए तैयार

नई दिल्ली : #absolute and sunburn सनबर्न के साथ अपनी तीन-वर्षीय साझेदारी के तहत दुनिया के #10 म्युज़िक फेस्टिवल एवं एशिया के प्रीमियर ईडीएम फेस्टिवल एब्ज़ोल्यूट ग्लासवेयर एक बार फिर से देश के युवाओं को रोमांचक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं। को-प्रेज़ेन्टिंग पार्टनर के रूप में एब्ज़ोल्यूट ग्लासवेयर विश्वप्रसिद्ध म्युज़िक फेस्टिवल के उत्साह को कई गुना बढ़ा देंगे जिसका आयोजन इस साल 28 से 31 दिसम्बर के बीच गोवा में हो रहा है, इसके अलावा 10 से अधिक शहरों में 24 शोज़ भी होंगे, जिनमें 6 विश्वस्तरीय कलाकार और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डीजे परफोर्म करेंगें। ब्राण्ड ने भारत में नाईटलाईफ के भविष्य को बदलने और सनबर्न एरिना के साथ जुड़ने का लक्ष्य रखा है जिसकी शुरूआत इसी माह बैंगलोर में हुई।
अधिक समावेशी एवं पक्षपातरहित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सनबर्न का यह संस्करण, एब्ज़ोल्यूट के साथ साझेदारी में महिलाओं सहित कई डीजे लेकर आएगा। विभिन्न पृष्ठभूमि से आए लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ना तथा संगीत की युनिवर्सल भाषा के माध्यम से एकजुटता की भावना को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है।
इस साल एब्ज़ोल्यूट शीर्ष पायदान के विज़ुअल डिज़ाइनों का प्रदर्शन करेगा तथा नए दौर की टेक्नोलॉजी का उपयोग कर संगीत प्रेमियों को रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा। म्युज़िकल पावरहाउस जैसे एलेस्सो, टिम्मी ट्रम्पेट, चारलोटे डे विट्टे, आर्मिन वैन बुरेन, डीमित्री वेगास और लाईक माईक के लाईव परफोर्मेन्स के अलावा दर्शकों को एब्ज़ोल्यूट का वाइब्रेन्ट अनुभव पाने का मौका मिलेगा। साथ ही चार लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर्स भारत के सबसे बड़े म्युज़िक फेस्टिवल एवं इसके शेज़ की झलकियां साझा करेंगे।
इस साझेदारी पर बात करते हुए पुलकिथ मोदी, हैड ऑफ मार्केटिंग, इंटरनेशनल ब्राण्ड्स, पेरनोड रिकार्ड इंडिया ने कहा, ‘‘सनबर्न साल के सबसे बड़े और बहु-प्रतीक्षित म्युज़िक फेस्टिवल्स में से एक है। हमें खुशी है कि हम इसके साथ वापस लौट रहे हैं। युवाओं के लिए अधिक प्रगतिशील, समावेशी एवं रंगहीन दुनिया के निर्माण के दृष्टिकोण के साथ एब्ज़ोल्यूट ग्लासवेयर ने इस साल सनबर्न के साथ कुछ असाधारण अनुभव प्रस्तुत किए हैं। हमें गर्व है कि हम इस पहल के साथ जुड़कर नाईटलाईफ के भविष्य एवं अभिव्यक्ति की दुनिया को नया आयाम देने जा रहे हैं।’’
सनबर्न फेस्टिवल एवं सनबर्न एरिनाज़ की समयसूची के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें

 https://sunburn.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात रोगियों के समय पर इलाज के लिए दान की 4 एंबुलेंस Mumbai: एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी नेकदिली के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक नेक काम के सिलसिले में सोनू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू […]

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी Mumbai: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की वेडिंग में बिजी है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का एक बोल्ड फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में पीसी किलर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपड़ा की नई […]