MP: उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर
मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेश शुक्ला इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है।
भोपाल । आखिरकार लंबी ऊहापोह के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। मोहन यादव को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। मोहन यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं, तो ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी ने ओबीसी समुदाय को साधने का प्रयास किया है। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान भी ओबीसी समुदाय से आते हैं। लेकिन, इस बार पार्टी ने शिवराज को किनारा कर मोहन यादव की ताजपोशी किए जाने का फैसला किया है। उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव आते हैं। वो जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने ओबीसी समुदाय को साधने का प्रयास किया है। वे शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।