इंटीमेट सीन से हंगामा मचाने वाली Tripti Dimri की आने वाली फिल्में भी सुपरहॉट

 

 इंटीमेट सीन से हंगामा मचाने वाली Tripti Dimri की आने वाली फिल्में भी सुपरहॉट

Mumbai: बॉलीवुड का चमचमाता सितारा बनने के लिए एक्टर्स को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जरूरी नहीं है कि पहली ही फिल्म से किसी को भी शोहरत मिल जाए। कई बार कई फिल्मों में भी काम करने के बाद पहचान नहीं मिलती है, वहीं कभी-कभी एक ही सीन आपको फेमस बनाने के लिए काफी होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म एनिमल में इंटीमेट सीन्स देकर रातों-रात फेमस होने वाली तृप्ति डिमरी की। जिन्होंने रणबीर कपूर के साथ सुपर हॉट सीन्स देखकर सोशल मीडिया पर आग लगा दी। तृप्ति खुद मानती हैं कि ये फिल्म उनके लिए काफी लकी है क्योंकि अब उनकी झोली में एक से ज्यादा फिल्में हैं लेकिन देखने ये होगा कि इन फिल्मों में भी तृप्ति का वहीं बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म एनिमल के बाद एक्ट्रेस तृप्ति दो और फिल्मों में दिखनी वाली हैं। पहली फिल्म है मेरे महबूब मेरे सनम, जो वो विक्की कौशल के साथ। इस फिल्म को आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद तृप्ति ने इस बात का खुलासा किया था, जब ये अफवाह सामने आई कि वो प्रभास के साथ फिल्म करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे : सान्या मल्होत्रा

10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे : सान्या मल्होत्रा Mumbai: मुंबई के प्रतिष्ठित काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपनी नई फिल्म मिसेज का ट्रेलर रिलीज किया। इसी के साथ सान्या ने बॉलीवुड में उनके 10 वर्षों के असाधारण सफर का जश्न भी था। अपनी भावनाएं साझा करते हुए […]