Tamannaah Bhatia's web series Aakhri Sach

तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज ‘आखिरी सच’

 

Mumbai: हॉटस्टार पर हाल ही में स्ट्रीम हुई तमन्ना भाटिया की थ्रिलर वेब-सीरीज ‘आखिरी सच’ से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले इस सीरीज की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस और नीति सिमोस के खिलाफ इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक अन्य निर्माता निखिल नंदा ने धोखाधड़ी के मामले के तहत एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन अब सिमोस बहनों ने बकाया का भुगतान ना करने के लिए और प्रोजेक्ट से जुड़े एकाउंट्स की जानकारी ना देने के लिए निखिल नंदा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सिर्फ सिमोस सिस्टर्स ही नहीं बल्कि प्रोडक्शन से जुड़े कई सदस्यों ने भी पूरे पैसे न मिलने की वजह से निखिल नंदा के खिलाफ केस फाइल की है.जब इस पूरे मामले को लेकर टीवी9 हिंदी डिजिटल से की खास बातचीत में प्रीति और नीति सिमोस की टीम ने कहा गया कि निखिल नंदा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अनुभव न होने के बावजूद प्रीति सिमोस और नीति सिमोस ने उन्हें शो में प्रोड्यूसर बनाया. शुरुआत में सिमोस बहनों को ये एक अच्छी साझेदारी लगी. उनका मानना था कि निखिल नंदा खुद दिल्ली से होने की वजह से उन्हें रियल लोकेशन पर शूटिंग करने में आसानी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]