Pope played an absolute masterclass innings Root

पोप ने एक पूर्ण मास्टरक्लास पारी खेली – रुट

 

हैदराबाद । इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए ओली पोप की सराहना करते हुए कहा कि तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने देश की पिचों पर बल्लेबाजी करने में मास्टरक्लास खेला है। शनिवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में, पोप ने अपना पांचवां और भारत में पहला टेस्ट शतक जड़कर इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाला और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 126 रनों की बढ़त लेने में मदद की। पोप, जिन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में सिर्फ एक रन बनाया, भारत की ओर से संघर्ष के बीच खड़े होकर 17 चौकों की मदद से नाबाद 148 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड 77 ओवर में 316/6 पर पहुंच गया। नागपुर 2012 के बाद से भारत में किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहली बार किसी मेहमान टीम ने 300 रन बनाए। हममें से कुछ लोग एक बहुत ही मुश्किल दौर से निकलने में कामयाब नहीं हो सके, जब स्थिति पलट रही थी, लेकिन एक अच्छी साझेदारी और पोपी ने जिस तरह से खेला वह दुनिया के इस हिस्से में कैसे खेलना है, इसमें एक पूर्ण मास्टरक्लास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

चौथे टी20 में शुभमन की जगह मिल सकता है सैमसन को अवसर

चौथे टी20 में शुभमन की जगह मिल सकता है सैमसन को अवसर टीम में हो सकते हैं तीन बदलाव मुम्बई । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैसमन को अवसर मिल सकता है। गुरुवार को लखनऊ में होने वाले इस […]

पंड्या ने बनाया नया रिकार्ड

पंड्या ने बनाया नया रिकार्ड 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाले पहले तेज गेंदबाज बने धर्मशाला । भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। पंड्या ने इस मैच में एक विकेट लेते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 […]