अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 : U-19 वर्ल्ड कप फाइनल हारा भारत

 

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 : U-19 वर्ल्ड कप फाइनल हारा भारत

टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की दीवार तोड़ नहीं पाए। वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से एकतरफा मुकाबला गंवा दिया था। अगले साल भी कुछ नहीं बदला। ऑस्ट्रेलिया ने अब अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 79 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान ह्यूज के 48, हरजस सिंह के 55 रनों की बदौलत 253 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 174 रन ही बना पाई। मुरुगन अभिषेक ने कुछ साहस दिखाया लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों से सहयोग न मिल पाने के कारण टीम इंडिया को 79 रनों से हार झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया अंडर19 पारी : 253-7 (50 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही थी जब ओपनर सैम बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए थे। लेकिन हैरी डिक्सन ने कप्तान ह्यूज के साथ मिलकर टीम को मुश्किल घड़ी से बाहर निकाल लिया। हैरी ने 42 तो कप्तान ह्यूज ने 66 गेंदों पर 48 रन बनाए। इसके बाद हरजस सिंह ने एक छोर संभाल लिया। उन्हें रियान हिक्स 20 और ओलिवर 46 का भी सहयोग मिला। अंत में चार्ली एंडरसन ने 13 और टॉम ने 8 रन बनाकर स्कोर 253 तक पहुंचाया।
गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से राज लिम्बानी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। नमन तिवाड़ी ने 63 रन देकर 2 तो सौम्य पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: अनुशासित और संयमित रहकर आदर्श नागरिक बने विद्यार्थी : श्री मंगुभाई पटेल

  अनुशासित और संयमित रहकर आदर्श नागरिक बने विद्यार्थी : श्री मंगुभाई पटेल राज्यपाल ने किया मेनिट के तूर्यनाद- 24 महोत्सव का शुभारम्भ भोपाल :राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि विद्यार्थी अनुशासित और संयमित रह कर आदर्श नागरिक बने। अपने जीवन और शिक्षा की यात्रा में उपयोगी चीजों को ही महत्व दे। नैतिकता, […]

एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी

  एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। सुप्रीम […]