LPG सिलेंडर के दाम घटाने पर बीजेपी नेताओं ने पीएम का जताया आभार
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट दिए जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि इससे लाखों परिवारों का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार सुबह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट देने की घोषणा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने नारी-शक्ति को एक और सौगात दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मोदी जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट देने की घोषणा की है। महिलाओं के जीवन को सरल बनाने हेतु पूरे मनोयोग से प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री जी के इस उल्लेखनीय निर्णय का मैं अभिनंदन करता हूं।”
मातृशक्ति को बड़ा उपहार दिया
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की मातृशक्ति को प्रधानमंत्री ने एक बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन। इस निर्णय से उपभोक्ताओं को रसोई गैस और भी किफ़ायती दामों में उपलब्ध होगा और एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। यह लाखों परिवारों का जीवन सुगम और खुशहाल बनाने के साथ-साथ देश की नारी शक्ति को और सशक्त करने वाला है।”