Indore Rang Panchami 2024 : इंदौर में होली के बाद रंग पंचमी पर की ऐतिहासिक व परंपरा का गौरवशाली हिस्सा
इंदौर में होली के बाद रंग पंचमी पर की ऐतिहासिक व परंपरा का गौरवशाली हिस्सा
इंदौर – पंचमी पर सालो बाद एकबार फिर शनिवार को दुगने उल्लास से पुष्पविहार एक्सटेंशन में गेर निकली गई इसमें कई किलो रंग-गुलाल उड़ाया गया। ढोल-ताशे पर थिरकते हुए मतवालों की टोली निकली। प्रेशर गन से रंगों की बौछार करी।आसमान में रंगों का ग़ुबार बना और सभी रंगपंचमी पर एक साथ नजर आए। मातृशक्ति द्वारा इस आयोजन का कार्य हुआ । सदाराम जी जलखारे, नवनीत जी मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजन आगे बड़ा इन सभी का जय कुशवाह ,आनंद मेहता ने आभार-व्यक्त किया।