मतदाता बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग करें – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

 

मतदाता बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग करें – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

संभागायुक्त ने अलीराजपुर में लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में राजस्व और पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों की बैठक ली

इंदौर – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह आज इंदौर संभाग के अलीराजपुर पहुंचे। संभागायुक्त ने अलीराजपुर कलेक्टर सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में राजस्व और पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधित शिकायतों के लिए नागरिकों के मध्य सी विजिल ऐप 1950 टोल फ्री नंबर एवं कन्ट्रोल रूम नंबर आदि के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, ताकि जागरूक नागरिक निर्वाचन के समय होने वाली वित्तीय अनियमितता एवं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के विषय में शिकायत दर्ज कर पाएं । उन्होने निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से एवं तय सीमा में निराकृत करें। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री निमेश अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने बताया कि अलीराजपुर जिला शराब एवं वित्तीय संवेदनशील क्षेत्र में आता है, इसलिए राजस्व एवं पुलिस अमला समन्वय स्थापित कर अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए प्रयास करें ताकि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त एसएसटी द्वारा नाकों पर सतत निगरानी रखी जाएं ताकि शराब परिवहन की गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके। जिले में स्थित समस्त क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक तैयारी करें। 85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रयास कर उनका शत प्रतिशत मतदान करवाएं। जिले में युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके ।
उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं निर्भिक निर्वाचन करवाना आयोग की मंशा है। मंशा के अनुरूप ही कार्य किया जाए । जिले में बदमाश व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में जिले में किसी व्यक्ति के द्वारा भय का माहौल उत्पन्न न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिस्टेड गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 संबंधित शेष तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करें एवं निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए ।
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में संपत्ति विरूपण , ईवीएम एफएलसी, ईवीएम रेण्डमाईजेशन , मतदान दलों के प्रशिक्षण , मतदान जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधि, एमसीएमसी कक्ष , कंट्रोल रूम स्थापना आदि निर्वाचन संबंधित कार्य पूर्ण किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में पलायन के कारण मतदान प्रतिशत कम रहता है जिसे सुधार करने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि जिले में अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। साथ ही जिले में जिलाबदर एवं एनएसए संबंधी कार्यवाही भी की जा रही है ताकि जिले में होने वाले निर्वाचन की प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके ।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में जिले में लाइसेंसी हथियार जमा किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा 1 करोड़ 56 लाख रूपये से अधिक मूल्य की शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गई है एवं निगरानी रखने के लिए नाकों का निर्माण किया गया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री चंद्रशेखर आजाद नगर एवं सोण्डवा श्री एसआर यादव , सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, सुश्री निधि मिश्रा , जोबट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नीरज नामदेव सहित पुलिस एवं राजस्व का अमला मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: एक और एक ग्यारह बनकर काम करेंगे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र : CM Dr. Yadav

  एक और एक ग्यारह बनकर काम करेंगे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव Madhya Pradesh and Maharashtra Join Hands for Collaborative Progress: CM Dr. Yadav Chief Minister Dr. Yadav addresses Agrovision National Agricultural Fair in Nagpur सामाजिक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने वाले डॉक्टर हैं श्री गड़करी जी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागपुर में […]

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]