उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह सत्संग जिले के सिकंदराराऊ तहसील के फुलरई गांव में आयोजित किया गया था।
हाथरस । उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 116 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अब सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं औप उन्होंने अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर इस हादसे पर रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि बुधवार को सीएम योगी खुद भी हाथरस पहुंच जाएंगे। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार आयोजकों पर FIR दर्ज हो चुकी है और सत्संग करने वाले भोले बाबा की खोज जारी है। खबरों की मानें तो पुलिस बाबा को गिरफ्तार कर सकती है।
सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने मौत के आंकड़ों की पुष्टि की है। सभी डेड बॉडी को एटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सत्संग में भीषण गर्मी की वजह से भक्तों की स्थिति खराब हो गई। सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे कई लोगों ने आपबीती सुनाई।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री द्वारा हाथरस घटना स्थल पर पहुंचने और