Jio Bharat J1 4G फ़ोन लॉन्च: बड़े डिस्प्ले वाले इस फ़ोन में TV फोन’, 1799 रुपये में बड़ी स्क्रीन और UPI सपोर्ट

 

Jio Bharat J1 4G फ़ोन लॉन्च: बड़े डिस्प्ले वाले इस फ़ोन में TV फोन’, 1799 रुपये में बड़ी स्क्रीन और UPI सपोर्ट

Mumbai: Jio Bharat J1 4G Launch: रिलायंस जियो ने जियो भारत सीरीज के तहत कंपनी ने दो सस्ते 4जी फोन जियो भारत वी2, वी2 कार्बन पेश किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो ने अब इस सीरीज का नया फोन Jio भारत J1 लॉन्च कर दिया है। यह फोन नए डिजाइन वाला 4जी कीपैड वाला फोन है।
Jio Bharat J1 4G की कीमत
Jio भारत J1 4G पिछले साल के Jio भारत V2, V2 कार्बन और भारत B1 से ज्यादा महंगा है। उन फोन की कीमत मात्र 999 रुपये थी। वहीं भारत J1 4G की कीमत 1,799 रुपये है। डिवाइस को सिंगल ब्लैक/ग्रे कलर ऑप्शन में अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Jio भारत J1 4G के स्पेसिफिकेशन
जियो भारत J1 4G नए डिजाइन के साथ आता है। डिवाइस में थोड़ा बड़ा फॉर्म फैक्टर और बड़ी स्क्रीन है। इसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले है। यह बड़ा आकार इसे 2,500mAh की बड़ी बैटरी देता है। बड़ी बैटरी और स्क्रीन की बदौलत 4जी फीचर फोन कम बजट वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन मनोरंजन उपकरण हो सकता है। क्योंकि इसमें लोग Jio TV की मदद से आराम से टीवी देख सकते हैं।
जियो भारत जे1 फोन जियो ऐप्स और सेवाओं के साथ आता है। यह UPI लेनदेन के लिए JioPay, कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए JioCinema और अन्य सुविधाओं के साथ आता है। साथ ही, नए Jio फोन JioCinema प्री-इंस्टॉल के साथ आते हैं। यूजर्स Jio TV ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ऐप यूजर्स को फोन पर लाइव स्पोर्ट्स और लाइव टीवी कंटेंट देखने की सुविधा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर को बंद

  इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस […]

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]