Mhow-रोटरी क्लब द्वारा 101 पौधों का रोपण
रोटरी क्लब द्वारा 101 पौधों का रोपण
महू – रोटरी क्लब महू द्वारा 101 पौधों का रोपण महू—मंडलेश्वर रोड स्थित ग्राम आशापुरा पर किया गया । जहां आम, नीम ,पीपल, जामुन के जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। क्लब के सदस्यों द्वारा इन्हें बड़ा होने तक उनकी देखभाल करने की जवाबदारी भी ली गई । पौधारोपण में रोटेरियन दीपक यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष विट्ठल अग्रवाल, सचिव सुधीर गोयल, जगदीश जी लोया, ऋषिराज शर्मा, नरोत्तम माहेश्वरी, एस एन अग्रवाल , विजय गोयल ,भूपेश तिवारी, राजेश बियाणी, दीपक यादव , प्रकाश वर्मा, मनीष शुक्ला ,आशीष जैन , शिल्पी शुक्ला । साथ ही रोटरी क्लब इनरवील की सदस्या किरण माहेश्वरी , गीता कनोजिया , वंदना नेगी, रोटैक्ट क्लब ऑफ महू कम्युनिटी के सदस्यों ने भी सहयोग दिया।