Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

 

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

 

 

 

नई दिल्ली। क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। शिखर धवन अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। शिखर धवन ने एक वीडियो जारी कर क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। शिखर धवन ने अपने वीडियो में सभी फैंस और परिवार के सदस्यों का शुक्रिया किया है। शिखर धवन ने कहा कि वो देश के लिए खेलने का सपना देखते थे और ये सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान की अनगिनत स्मृतियां साथ हैं। शिखर धवन ने क्रिकेट में देश के लिए खेलने पर बीसीसीआई और डीडीसीए को भी धन्यवाद दिया है।
शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। 14 मार्च 2013 को शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। बाएं हाथ के बैट्समैन शिखर धवन दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी रहे हैं। 29 टेस्ट मैच में शिखर धवन ने 2046 रन बनाए हैं। वहीं, भारत के लिए 102 वनडे मैच खेलकर शिखर धवन ने 4361 रन बनाए। शिखर धवन ने टी20 के 28 मैच भी खेले। क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में शिखर धवन ने 543 रन बनाए। टेस्ट मैचों में शिखर धवन ने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, वनडे में शिखर धवन के 13 शतक और 25 अर्धशतक हैं। टी20 में शिखर धवन ने 3 अर्धशतक लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुश्किल फैसला, लेकिन सही है: टिम साउदी

  मुश्किल फैसला, लेकिन सही है: टिम साउदी नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद अपने टेस्ट करियर को खत्म करने का फैसला उनके लिए सही है। हालांकि, अगर न्यूजीलैंड 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो साउदी […]

Champions Trophy Tour Schedule Of ICC : आईसीसी ने जारी किया ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, पीओके कैंसिल

  Champions Trophy Tour Schedule Of ICC : आईसीसी ने जारी किया ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, पीओके कैंसिल नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भले ही अभी जारी नहीं हुआ है मगर ट्रॉफी का टूर शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 16 […]