सूर्या हाफ मैराथन-2024 का आयोजन जबलपुर में 17 नवम्बर 2024 को भारतीय सेना की मध्य कमान की ओर से किया जायेगा

 

सूर्या हाफ मैराथन-2024 का आयोजन जबलपुर में 17 नवम्बर 2024 को भारतीय सेना की मध्य कमान की ओर से किया जायेगा

लखनऊ/जबलपुर : सूर्या हाफ मैराथन-2024 का आयोजन मध्य भारत के हदय स्थल जबलपुर में 17 नवम्बर 2024 को भारतीय सेना की मध्य कमान जिसे ‘सूर्य’ कमान के नाम से भी जाना जाता है, की ओर से कियाजायेगा। मैराथन अपने आदर्श वाक्य “ईधन नहीं, वसा जलाओ” के माध्यम से सरकार की ‘हरित पहल’ को दर्शाता है।भारतीय सेना की मध्य कमान की ओर सेइसके प्रथम संस्करण का आयोजन 19नवम्बर 2023 कोकिया गया थाI जिसमे जनमानस ने बढचढ कर भाग लिया थाI इसी मुहीम को आगे बढाते हुए इसके दुसरे संस्करण का आयोजन 17 नवम्बर को किया जा रहा हैIइस दौड़ में मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न आयु-वर्गों के लगभग 10,000 धावकों के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है।

सूर्यमान रहो, गतिमान रहो के थीम के साथ इस मैराथन का उद्देश्य युवा-शक्ति प्रेरणा, देश-भक्ति की भावना अपनी सेना के बारे में जन मानस में जानकारी और जबलपुर पर्यटन क्षेत्र में जबलपुर की विशिष्ट पहचान को बढ़ावादेना है। इस मैराथन का व्यापक उद्देश्य दृष्टी- बाधित व्यक्तियों के पुर्नवास एवं पुर्नउत्थान के लिए समर्थन एवं सहयोग जुटाना भी है।इस दौड़ को 21 किमी,10 किमी,05 किमी और 03 किमी की चार श्रेणियों मे बाटा गया है सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है, रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 05 नवम्बर 2024 हैजो कि ऑनलाइन पोर्टल https//suryahalfmarathon.com पर उपलब्ध है Iसूर्या हाफ मैराथन में विभिन्न आकर्षक पुरस्कारो के अलावा 15 लाख रुपये से भी अधिकके नगद पुरस्कार भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव

  SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव इंदौर : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौशल-आधारित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को […]