एग्जिट पोल्स के नतीजों ने बढ़ा दी बीजेपी (BJP) की टेंशन, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला की जोड़ी मजबूती बनकर उभरा
एग्जिट पोल्स के नतीजों ने बढ़ा दी बीजेपी (BJP) की टेंशन, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला की जोड़ी मजबूती बनकर उभरा
Haryana Jammu Kashmir Exit Poll Result 2024
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस करिश्मा करती दिख रही है। हरियाणा में तो कांग्रेस एकतरफा जीतती दिख रही है। बीजेपी हरियाणा में हैट्रिक बनाने से चूकती दिख रही है। असल नतीजे को 8 अक्तूबर को आएंगे लेकिन एग्जिट पोल्स के नतीजों में दोनों राज्यों में कांग्रेस या उसके गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। इसके साथ ही 10 साल हरियाणा में बीजेपी की सत्ता से विदाई हो सकती है। दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी को निराशा ही हाथ लगी है। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलने की संभावना भी जताई गई है। कुछ एग्जिट पोल ने इस गठबंधन को बहुमत के करीब दिखाया है। वहीं, कई एग्जिट पोल खंडित जनादेश का पूर्वानुमान व्यक्त कर रहे हैं। इस तरह इन दो चुनावों ने बीजेपी की चुनौती को बढ़ा दिया है।
दो राज्यों के एग्जिट पोल नतीजों ने निश्चित रूप से बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के लिए यह चुनाव दूसरा झटका है। इन नतीजों ने साबित कर दिया है कि बीजेपी को पहले जैसा लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का भी फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। वर्तमान में दो विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल से इतना तो तय है कि बीजेपी को अब अपनी रणनीति पर नए सिरे से विचार करना होगा।