Nupur Sharma again gave an inflammatory statement

नुपूर शर्मा ने फिर दिया भड़काऊ बयान, 2-2 राज्यपालों की मौजूदगी में राम गोपाल मिश्रा पर किया फर्जी दावा

 

नुपूर शर्मा ने फिर दिया भड़काऊ बयान, 2-2 राज्यपालों की मौजूदगी में राम गोपाल मिश्रा पर किया फर्जी दावा

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में विप्र एकता सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें भाजपा की पूर्व नेता नुपूर शर्मा भी मौजूद थीं। पैगंबर के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में आने वाली नुपूर शर्मा ने मंच से बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को लेकर कहा कि बहराइच में ‘सर तन से जुदा’ बोल-बोलकर रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि क्या किसी को 35 गोलियां मार देना ठीक है वो भी महज एक झंडे के उखाड़ देने पर। देश का कानून किसी की निर्मम हत्या करने की इजाजत देता है क्या?
इसके साथ ही नुपूर शर्मा ने यह भी कहा कि बहराइच में रामगोपाल मिश्रा को 35 गोलियां मारी गई थीं। उसका नाखून उखाड़ दिया गया था और पेट फाड़ दिया था। नुपूर शर्मा ने यह बात हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा की उपस्थिति में कहीं जबकि पुलिस की ओर से इस बात का स्पष्ट खंडन 16 अक्टूबर 2024 को कर दिया गया था। पुलिस ने लोगों को इस मामले में फेक न्यूज फैलाने से बचने के लिए भी कहा था। ऐसे में खुले मंच से नुपूर शर्मा के ऐसी बातें कहने पर उनकी आलोचना की जा रही है।
बता दें कि बहराइच हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि हमलावरों ने राम गोपाल मिश्रा को मौत के घाट उतारने से पहले उसे बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया था। इसके बाद उस पर धारदार हथियार से वार किए। इसके अलावा, उसके चेहरे, गले और सीने पर करीब 35 छर्रे के निशान मिले हैं। यही नहीं, हमलावरों ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके पैरों के नाखून भी निकालकर उसके आंखों के पास किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना) विनियम, 2026 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने पर सहमति जता […]

एनआईए की कोर्ट ने जासूसी मामले में अल्ताफ हुसैन को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनआईए की कोर्ट ने जासूसी मामले में अल्ताफ हुसैन को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशाखापत्तनम कोर्ट ने जासूसी मामले में एक दोषी को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई है। मामले में दोषी अल्ताफ हुसैन घांची उर्फ शकील ने पाकिस्तान […]