Jharkhand Election 2024 ” झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की बड़ी जीत, हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एक बड़े फैक्टर
Jharkhand Election 2024 ” झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की बड़ी जीत, हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एक बड़े फैक्टर
नई दिल्ली/ रांची: झारखंड में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों में जेल जा चुके जेएमएम नेता व राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव में जीत का जोरदार परचम लहरा दिया। जेएमएम, कांग्रेस, आरेजडी व सीपीएमएल जैसे दलों ने इंडिया गठबंधन के बैनर के तले लड़कर जीत को पिछले असेंबली चुनावों से आगे ले गए। इन चुनावों में जहां एक ओर हेमंत का जलवा बरकरार दिखा और जमीन पर आदिवासी अस्मिता, मइया सम्मान व हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन फैक्टर काम करता दिखा, वहीं बीजेपी की तरफ से घुसपैठ, जनसांख्यिकी में बदलाव व हिंदु-मुस्लिम का मुद्दा काम नहीं करता दिखा। झारखंड में पहली बार कोई सरकार सत्ताविराेधी माहौल के बावजूद प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है।
झारखंड के चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एक बड़े फैक्टर के तौर पर उतरे, जहां आदिवासियों में हेमंत सोरेन का जेल जाना मुद्दा बड़ा बनता दिखाई दिया। वहीं बीजेपी ने जोर-शोर में हेमंत सरकार को लेकर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, लोगों के बीच यह मुद्दा चर्चा में दिखा, लेकिन जमीन पर इसे लोगों ने खास महत्व नहीं दिया। इससे उलट जेएमएम, बीजेपी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड की अनदेखी, उसके हक का पैसा न दिए जाने का मुद्दा उठाती रही। इस चुनाव में कल्पना सोरेन एक बड़ा फैक्टर बन कर सामने आईं, जहां उन्होंने पूरे चुनाव में डेढ़ सौ से ज्यादा रैलियां, सभाएं व रोडशो किए। कल्पना के प्रति युवाओं व महिलाओं में जबरदस्त क्रेज दिखा।