MP: indore-मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ : 31 व्यक्तियों को इंदौर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ : 31 व्यक्तियों को इंदौर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय एवं जिला सम्मेलन कल (18 दिसंबर )
इंदौर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय एवं जिला सम्मेलन 18 दिसंबर , बुधवार को प्रात 11 बजे जाल सभागृह में सम्पन्न होगा। इस मौके पर शिक्षा, कला, खेल, चिकित्सा,पत्रकारिता पर्यावरण,समाज सेवा, आदि क्षेत्रों में काम कर समाज में योगदान दे रहे रही 31 व्यक्तियों को इंदौर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए संघ के संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह थनवार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव,एडिशनल डी सी पी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया, राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ,डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव, बरकत उल्ला विश्वविधालय, भोपाल के कुलपति डॉ. एस के जैन, फिल्म अभिनेत्री सारिका दीक्षित और वरिष्ठ फिजियोथेरिपिस्ट डॉ.महेश साहू होगे। सरिता शर्मा और प्रवीण जोशी ने बताया कि कार्य क्रम में इंदौर संभाग के पदाधिकारी भाग लेंगे।