ट्रम्प बोले- पुतिन से डील करने को तैयार रहें जेलेंस्की:यूक्रेन को जंग रोकने के लिए समझौता करना होगा
ट्रम्प बोले- पुतिन से डील करने को तैयार रहें जेलेंस्की:यूक्रेन को जंग रोकने के लिए समझौता करना होगा
नई दिल्ली – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को लगभग 3 साल से जारी जंग को रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के लिए तैयार रहना चाहिए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि वे युद्ध से हुई तबाही को देखकर काफी दुखी हैं। इसे रोकना होगा। इसके लिए वे पुतिन और जेलेंस्की से बात करेंगे। हालांकि ट्रम्प ने यह नहीं बताया कि वे यूक्रेन जंग को कैसे रुकवाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि युद्ध की वजह से विवादित क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है और इसे ठीक करने में 100 साल से ज्यादा वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि कई शहर ऐसे हैं जहां एक भी बिल्डिंग नहीं बची है। सब तबाह हो चुका है।
‘यूक्रेन जंग की तस्वीरें अमेरिका की गृह युद्ध की याद दिलाती हैं’ ट्रम्प ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की कई तस्वीरें ऐसी हैं, जिनमें शव बुरी हालत में पड़े हैं। इन्हें देखकर मुझे 1861-1865 तक चले अमेरिका की गृह युद्ध की याद भयानक तस्वीरें याद आती हैं। इससे पहले अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प यूक्रेन को बाइडेन प्रशासन की ओर से दी जाने वाली अरबों डॉलर की मदद पर सवाल खड़े चुके हैं। बीते हफ्ते टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में भी ट्रम्प ने कहा था कि वे जल्द से जल्द रूस-यूक्रेन युद्ध रोकना चाहते हैं।