मोदी-मेलोनी पर बने मीम्स पर प्रधानमंत्री ने कहा- वो तो चलता रहता है

मोदी-मेलोनी पर बने मीम्स पर प्रधानमंत्री ने कहा- वो तो चलता रहता है

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी और इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी के कई मीम्स वायरल होते रहते हैं। ये मीम्स आम जनता ना सिर्फ सोशल मीडिया पर देखती है बल्कि इन्हें शेयर भी करती है। इन मीम्स से लोग मस्ती करते हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ द्वारा होस्ट की गई पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ सीरीज पर पॉडकास्ट डेब्यू किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को लेकर वायरल मीम्स के बारे में बात की है। इसमें भोजन के प्रति उनका दृष्टिकोण और सार्वजनिक जीवन में उनके शुरुआती दिनों के बारे में विचार किया गया था।
निखिल ने पीएम मोदी से पिछले दो सालों में ऑनलाइन लोकप्रिय हुए मेलोडी मीम्स के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा लोग अक्सर कहते हैं कि आप इटली के बारे में बहुत कुछ जानते हैं। क्या आपने वे मीम्स नहीं देखे हैं? पीएम मोदी ने कहा वो तो चलता रहता है। उन्होंने कहा कि वह मीम्स या ऑनलाइन चर्चाओं पर ध्यान केंद्रित नहीं करते। उन्होंने कहा कि मैं खाने का शौकीन नहीं हूं, चाहे किसी भी देश में कुछ भी परोसा जाए। मैं खुशी-खुशी खाता हूं। पीएम मोदी ने बताया कि जब उन्हें कोई मेन्यू दिया जाता है तो उन्हें यह तय करना मुश्किल होता है कि क्या ऑर्डर करें। मैं खाने का शौकीन नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM मोदी ने छतरपुर के बागेश्वर धाम में किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, ‘देश के हर जिले में खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर’

PM मोदी ने छतरपुर के बागेश्वर धाम में किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, ‘देश के हर जिले में खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर’ CM डॉ मोहन यादव और वीडी शर्मा ने की अगवानी बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इससे पहले प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री […]

सूडान में हैजा फैलने से 58 लोगों की मौत, लगभग 1,300 व्यक्ति बीमार

सूडान में हैजा फैलने से 58 लोगों की मौत, लगभग 1,300 व्यक्ति बीमार काहिराः सूडान के एक शहर में हैजा फैलने से पिछले तीन दिनों में 58 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 1,300 व्यक्ति बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सूडान के […]