महाकुंभ में भूटान नरेश ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, योगी रहे मौजूद

महाकुंभ में भूटान नरेश ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, योगी रहे मौजूद

प्रयागराज । महाकुंभ में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने गंगा पूजन भी किया। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी और भूटान नरेश एक साथ प्रयागराज पहुंचे। हवाई अड्डे से दोनों सड़क मार्ग से संगम तट पहुंचे।
इस दौरान भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी ने पक्षियों को दाना भी खिलाया। भूटान नरेश सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कलाकारों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप विभिन्न प्रस्तुतियों से उनका स्वागत किया। वांग्चुक ने भी कलाकारों की हौसला अफजाई की। गौरतलब है कि वसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान के मौके पर करोड़ों आस्थावान लोगों ने डुबकी लगाई। अखाड़ों के साथ श्रद्धालुओं का स्नान चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बहुत व्यापक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

विधानसभा चुनाव : दिल्ली में बुधवार आज ( 5 फरवरी को ) को मतदान, नतीजे 8 फरवरी को

विधानसभा चुनाव : दिल्ली में बुधवार आज ( 5 फरवरी को ) को मतदान दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे 132 उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले तो 5 के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज यानी 5 फरवरी को मतदान होना है। […]

18 को रिटायर हो रहे सीईसी राजीव, नए कानून की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट

18 को रिटायर हो रहे सीईसी राजीव, नए कानून की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सीईसी राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि वह सीईसी और अन्य […]