अदाणी ग्रीन एनर्जी की राजस्थान में 250 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू
अदाणी ग्रीन एनर्जी की राजस्थान में 250 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू
नई दिल्ली । अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की इकाई ने राजस्थान के जैसलमेर में सौर परियोजना का परिचालन शुरू कर दिया है। एजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस संयंत्र के चालू होने के साथ ही इसकी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,916.1 मेगावाट हो गई है। एजीईएल की अनुषंगी की अनुषंगी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर लिमिटेड (एजीई24एल) ने जैसलमेर के भीमसर और द्वाडा में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन शुरू कर दिया है।