बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी
बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी
झांसी। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमी विकास योजना के 1,070 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया और योजना से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड की प्रगति और प्रदेश के बदलते स्वरूप को लेकर सरकार के प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं के आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी।
सीएम युवा उद्यमी अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका मकसद युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। बुंदेलखंड में 1,070 युवाओं को इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त 5 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया, जिसमें 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी गई। कोई भी युवा जो पूंजी के अभाव में कारोबार शुरू नहीं कर पा रहा, उसके लिए यह योजना तैयार है।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये के क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को बिजनेस में नवाचार और टेक्नोलॉजी के उपयोग की सलाह दी। महाकुंभ के उदाहरण से प्रेरित होकर उन्होंने बताया कि वहां युवाओं ने बाइक से पैसेंजर ढोकर अतिरिक्त आय कमाई।