Now the world will realize the power of Bundelkhand

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी

झांसी। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमी विकास योजना के 1,070 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया और योजना से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड की प्रगति और प्रदेश के बदलते स्वरूप को लेकर सरकार के प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं के आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी।
सीएम युवा उद्यमी अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका मकसद युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। बुंदेलखंड में 1,070 युवाओं को इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त 5 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया, जिसमें 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी गई। कोई भी युवा जो पूंजी के अभाव में कारोबार शुरू नहीं कर पा रहा, उसके लिए यह योजना तैयार है।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये के क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को बिजनेस में नवाचार और टेक्नोलॉजी के उपयोग की सलाह दी। महाकुंभ के उदाहरण से प्रेरित होकर उन्होंने बताया कि वहां युवाओं ने बाइक से पैसेंजर ढोकर अतिरिक्त आय कमाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मेस्सी की एक झलक के लिए बवाल, कुप्रबंधन पर भड़के फैंस, ममता बनर्जी ने मांगी मैसी और फैंस से माफी

मेस्सी की एक झलक के लिए बवाल, कुप्रबंधन पर भड़के फैंस, ममता बनर्जी ने मांगी मैसी और फैंस से माफी कोलकाता । लियोनेल मेस्सी के भारत पहुंचने से पहले ही देशभर के फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। खासकर फुटबॉल की दीवानी नगरी कोलकाता में मेस्सी की एक झलक पाने को […]

केंद्र से मिली राशि में हिमाचल प्रदेश में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ……… नड्डा का सुक्खू सरकार पर हमला

केंद्र से मिली राशि में हिमाचल प्रदेश में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ…..नड्डा का सुक्खू सरकार पर हमला शिमला । हिमाचल की राजधानी शिमला में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नड्डा पहली बार प्रदेश पहुंचे। इसलिए, हिमाचल […]