बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली
बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने होली मनाई। जवानों ने अपनी वर्दी में ही लाल, पीले, नीले और हरे रंग के गुलाल एक-दूसरे को लगाए।अपने घरों से मीलों दूर इन जवानों ने नाचते और गाते हुए रंगों का त्योहार मनाया। इस दौरान जवानों ने देशवासियों से भाईचारे की भावना से त्योहार मनाने का आग्रह किया।पंजाब के पठानकोट के पास भारत-पाक सीमा पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।बीएसएफ कर्मियों के साथ-साथ उन सैनिकों के परिवार भी थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी।