War 2 Teaser: फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर जारी, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने लगाई बिकिनी लुक ने इंटरनेट पर आग
War 2 Teaser: फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर जारी, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने लगाई बिकिनी लुक ने इंटरनेट पर आग
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन
Mumbai: फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। वहीं, कियारा आडवाणी ने YRF की स्पाई यूनिवर्स में ‘वॉर 2’ के जरिए शानदार एंट्री की है। इस बार वह एक नए और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। इस टीजर की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर की दमदार आवाज से, जो ऋतिक रोशन के किरदार ‘कबीर’ को चुनौती देता है और कहता है कि अब वॉर के लिए तैयार हो जाओ। टीजर में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिल रही है। लोकेशनों की बात करें तो इस्तांबुल के साथ-साथ एक बर्फीले इलाके की झलक भी दिखती है, जो ग्लोबल स्केल पर फिल्म की सेटिंग को दिखाता है। टीजर से साफ है कि फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच एक कड़ा टकराव देखने को मिलेगा।
कियारा आडवाणी ने एक नई, बोल्ड और ताज़ा ऊर्जा लेकर आई हैं, जो उनके फिल्मी करियर की अब तक की सबसे अलग छवि दिखाती है।
टीज़र शेयर करते हुए कियारा ने लिखा:
“इसमें बहुत सारी चीज़ें पहली बार हुई हैं—
पहली YRF फिल्म 🥹
पहली ऐक्शन फिल्म 👩🏻✈️
पहली बार इन दो ज़बरदस्त हीरोज़ के साथ 🔥
पहली बार अयान के साथ काम 🎬
और हाँ, पहली बार बिकिनी शॉट 🧜♀️
ये रहा टीज़र, उम्मीद है अगस्त के लिए आपको एक्साइटेड कर दिया होगा!”\\

