India vs England: भारत ने इंग्लैंड को दी 66 रनों से मात, सीरीज में 1-0 से बढ़त
नई दिल्ली। महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मैच में भारत ने 66 रन से जीत दर्ज कर श्रृंखला में एक 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए और जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 318 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम 42.1 ओवरों में ही 251 रन पर सिमट गई और भारत ने इस श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं शार्दुल ठाकुर को तीन, भुवनेश्वर कुमार को दो और क्रुणाल पांड्या को एक सफलता मिली। वहीं ब्लेबाजी की बात करें तो शिखर धवन ने सार्वाधिक 98 रन बनाए। बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (4/54) और शार्दुल ठाकुर (3/37) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी।