WB & Assam Election 2021: पहले चरण के मतदान के दौरान दोनों राज्यों में बंपर वोटिंग, पश्चिम बंगाल में 80% , असम में 72%
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शनिवार को 30 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में दस घंटे के दौरान 79.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि इसी अवधि में असम में मतदाताओं की संख्या 72.14 प्रतिशत रही। बंगाल के 30 विधानसभा क्षेत्रों में 73 लाख मतदाताओं में से आधे से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और 191 उम्मीदवारों के भाग्य को सील कर दिया। पश्चिम बंगाल में 23 जबकि असम में कम से कम 21 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बंगाल से नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अनुमानित मतदाता के मतदान प्रतिशत का रुझान शाम 5 बजे तक है। चुनाव आयोग के मतदाताओं की संख्या के अनुसार, बांकुरा में 80.03 प्रतिशत, झाड़ग्राम में 80.55 प्रतिशत, पूर्व मिदनापुर 82.42 प्रतिशत, पश्चिम मिदनापुर में 80.16 प्रतिशत और पुरुलिया में 77.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
असम में 22 जिलों में शाम 5 बजे तक 72.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिश्वनाथ में 77.16 फीसदी, बोकाखाट में 71.10 फीसदी, चारलदेव में 73.29 फीसदी, धकुआखाना में 72.85 फीसदी, धनसिरी में 70.76 फीसदी, धेमाजी में 71.10 फीसदी, डिब्रूगढ़ में 70.14 फीसदी, गोहपुर में 71.34 फीसदी, गोलाघाट में 75.16 प्रतिशत, जोनाई में 72.49 प्रतिशत, जोरहाट में 71.49 प्रतिशत, कलियाबोर में 74.19 प्रतिशत, लखीमपुर में 70.43 प्रतिशत, माजुली में 77.19 प्रतिशत, मार्गेरिटा में 70.67, नागांव में 78.20 प्रतिशत, नजीरा में 64 प्रतिशत, सदिया में 71.63 प्रतिशत, शिवसागर में 77.72 मतदान प्रतिशत , सोनितपुर में 67.91 प्रतिशत, तिनसुकिया में 70.63 प्रतिशत और टिटबोर में 70.92 प्रतिशत रहा।