Launch of Rakhi Sawant and Shahbaaz Kha Music Video Zaroorat

राखी सावंत, शहबाज खान के म्यूजिक वीडियो “ज़रूरत” के ग्रैंड लॉन्च पर ओरी, पूनम पांडे, अर्शी खान, शिव ठाकरे, कंगना शर्मा की उपस्थिति

राखी सावंत, शहबाज खान के म्यूजिक वीडियो “ज़रूरत” के ग्रैंड लॉन्च पर ओरी, पूनम पांडे, अर्शी खान, शिव ठाकरे, कंगना शर्मा की उपस्थिति

Mumbai: राखी सावंत और शहबाज खान के ज़बर्दस्त म्यूजिक वीडियो “ज़रूरत” के ग्रैंड लॉन्च पर इंटरनेट सेलिब्रिटी ओरी के साथ साथ पूनम पांडे, अर्शी खान, शिव ठाकरे, कंगना शर्मा सहित कई सिलेब्रिटीज पहुंचीं. इस रोमांटिक और बोल्ड सॉन्ग की रिलीज का फंक्शन सितारों के मेले से सज गया. शानदार केक काटकर म्युज़िक वीडियो के लॉन्च को सेलेब्रिट किया गया. स्टेज पर राखी सावंत, ओरी और शहबाज खान के डांस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
एबी बंसल म्युज़िक द्वारा रिलीज इस गीत जरूरत के प्रोड्यूसर अभय बंसल और को-प्रोड्यूसर शाइना सुनसारा हैं. एबी बंसल प्रोडक्शन के इस लेटेस्ट सांग को सैफ अली ने कंपोज किया है जो इसके सिंगर भी हैं। निर्माता अभय बंसल के इस बोल्ड सॉन्ग का निर्देशन गैरी भुलर ने किया है.
ऎक्ट्रेस राखी सावंत ने बताया कि यह सॉन्ग दुबई की बेहतरीन लोकेशन्स पर फिल्माया गया है। यह रोमांटिक और मस्ती भरा एक वीडियो है जिसमें हमने 50 से ज्यादा किस शूट किए हालांकि एडिट होने के बाद इसमे केवल 10 किस ही हैं. शहबाज खान का ये पहला गीत है जो मैसूर से हैं. उनका लुक और डांस कमाल का है. मैं ओरी, पूनम पांडे, अर्शी खान, शिव ठाकरे, कंगना शर्मा सहित सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा करती हूँ कि वे मेरे इस गीत लॉन्च पर हाजिर हुए.” ओरी ने कहा कि राखी सावंत ने इस गाने मे आग लगा दी है. उनकी एनर्जी और डांस लाजवाब है. शहबाज खान इमरान हाशमी की जगह ले सकते हैं. पूनम पांडे, अर्शी खान, शिव ठाकरे, कंगना शर्मा और विशाल कोटियान ने राखी सावंत और शहबाज खान को म्युज़िक वीडियो जरूरत के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं. शहबाज खान ने कहा कि दुबई में 60 डिग्री में इस गाने की शूटिंग करना काफी चुनौतियों भरा था लेकिन राखी सावंत ने पूरा सपोर्ट किया और गाने को शानदार बना दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]