सांसद शंकर लालवानी की पहल से इंदौर की मासूम अनिका शर्मा को मिला ₹50 लाख का संजीवनी सहयोग
सांसद शंकर लालवानी की पहल से इंदौर की मासूम अनिका शर्मा को मिला ₹50 लाख का संजीवनी सहयोग
जनसेवा जब ज़मीन पर उतरती है, तब उम्मीद ज़िंदा रहती है..
उम्मीद की जीत: अनिका शर्मा के इलाज को मिली बड़ी राहत
इंदौर। जनसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत करते हुए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की पहल पर स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) जैसी दुर्लभ एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित इंदौर की मासूम बेटी बेबी अनिका शर्मा को केंद्र सरकार द्वारा ₹50 लाख की वित्तीय एवं चिकित्सा सहायता स्वीकृत की गई है। यह सहायता अनिका के जीवन को बचाने और उसके उपचार को संभव बनाने की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक कदम है।
उल्लेखनीय है कि अनिका के माता-पिता ने अपनी पुत्री की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति से अवगत कराते हुए सांसद शंकर लालवानी से संपर्क किया था। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए सांसद लालवानी ने तत्परता से पहल की और अनिका को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने हेतु प्रयास प्रारंभ किए।
इसी क्रम में सांसद शंकर लालवानी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को संबोधित पत्र क्रमांक सांसद कार्य/मेडिकल/2025/1144, दिनांक 08.11.2025 के माध्यम से अनिका शर्मा की गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल सहायता का अनुरोध किया गया। सांसद द्वारा की गई सतत मॉनिटरिंग, प्रभावी पैरवी एवं निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप यह सहायता स्वीकृत हो सकी।
यह सहायता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित दुर्लभ रोगों के लिए राष्ट्रीय नीति (National Policy for Rare Diseases – NPRD), 2021 के अंतर्गत प्रदान की गई है। इस नीति के तहत देशभर में चिन्हित निर्दिष्ट उत्कृष्टता केंद्रों (Centers of Excellence) के माध्यम से दुर्लभ रोगों से पीड़ित मरीजों को अधिकतम ₹50 लाख तक की चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
गौरतलब है कि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) एक अत्यंत दुर्लभ, आनुवंशिक एवं जानलेवा बीमारी है, जिसमें रोगी की मांसपेशियाँ धीरे-धीरे कमजोर हो जाती हैं। इस बीमारी के उपचार की लागत अत्यधिक होने के कारण अधिकांश परिवारों के लिए इलाज कराना लगभग असंभव हो जाता है। ऐसे में सरकार द्वारा प्रदान की गई यह सहायता अनिका और उसके परिवार के लिए किसी जीवनदान से कम नहीं है।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि “सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारी प्रतिबद्धता है। अनिका जैसी मासूम बच्ची को समय पर इलाज मिलना अत्यंत आवश्यक था। मुझे विश्वास है कि यह सहायता उसके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”
वहीं, अनिका के परिवार ने इस सहयोग के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्र सरकार एवं सांसद श्री शंकर लालवानी के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके लिए नई आशा, विश्वास और संबल लेकर आई है। यह पहल न केवल अनिका के जीवन को नई दिशा देगी, बल्कि देशभर में दुर्लभ रोगों से जूझ रहे हजारों परिवारों के लिए यह सशक्त संदेश भी है कि केंद्र सरकार और जनप्रतिनिधि उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।

