इंडियन आइडल 12 में कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रूप कुमार राठौड़ ने ताजा कीं 90 के दौर की यादें
मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मशहूर म्यूज़िक रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 में इस वीकेंड एक यादगार शाम होगी। 90 स्पेशल थीम के साथ इस शो में कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रूप कुमार राठौड़ मेहमान बनकर पहुंचेंगे। जज अनु मलिक और हिमेश रेशमिया के साथ-साथ गेस्ट जज भी कंटेस्टेंट्स की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स 90 के दशक के लोकप्रिय गीत प्रस्तुत करके मंच पर धूम मचा देंगे। इस सारी मस्ती और मनोरंजन के बीच, शो के होस्ट आदित्य नारायण भी अपना खास अंदाज लेकर आएंगे। 90 के दौर को सेलिब्रेट करते हुए सभी जज इन परफॉर्मेंस का खूब मजा लेंगे। यहां तक कि उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर उस दौर के कुछ मशहूर गाने भी गाए। ऐसे में दर्शकों को भी एक शानदार शाम से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इंडियन आइडल सीजन 12, रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।