केरल में नहीं थम रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में आए 20,367 नए मामले
New Delhi : केरल में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,33,918 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में कोरोना के 139 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,654 हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे में 20,265 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 33,37,579 मरीज ठीक हो चुके हैं। केरल में फिलहाल 1,78,166 मरीज उपचाराधीन हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,52,521 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 2,83,79,940 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके मुताबिक, सामने आए नए मामलों में 83 स्वास्थ्यकर्मी और राज्य के बाहर से आए 86 लोग भी शामिल हैं। वहीं, वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,91,491 लोगों को निगरानी में रखा गया है।