‘टाइगर 3’ के सेट से वायरल हुआ सलमान खान का नया लुक
Mumbai: सलमान खान इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह बीते दिन ही एक्ट्रेस कटरीना कैफ और पूरी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए रूस रवाना हुए थे। अब हाल ही में फिल्म के सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक्टर को पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है। सामने आई तस्वीरों में सलमान खान का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में सलमान ब्राउन-गोल्डन दाढ़ी और बालों में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने माथे पर लाल पट्टी बांध रखी है। व्हाइट टी के साथ रेड जैकेट और ब्लू डेनिम में उन्होंने अपने लुक को कमप्लीट किया हुआ है। सलमान खान की रूस में शूटिंग वाली इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अन्य तस्वीरों में सलमान अपना मेकअप करवाते हुए दिख रहे हैं और रूस में फैंस के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
