फ़िल्म पुष्पा द राइज पार्ट 1 में फहाद फासिल बने खलनायक फर्स्ट लुक हुआ रिवील

 

Welcome the villain of Pushpa The Rise Part 1 Fahadh Faasil’s look unveiled

The announcement of Fahadh Faasil stepping aboard Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar’s pan-India film Pushpa The Rise Part 1 was received with the excitement from cinemagoers awaiting its release. The makers of the upcoming film now treat us to Faasil’s intriguing and intense look as a villain in the action-drama. The Malayalam star, who is making his Telugu debut with the Allu Arjun-starrer, is going to be seen essaying a powerful role of an antagonist on a mission.

Mumbai: नवीन येर्नेनी और वाय. रवि शंकर की पैन इंडिया फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ में फहाद फासिल की एंट्री ने दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया और उन्हें अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म के मेकर्स ने खलनायक फहाद फसिल का इंटेंस लुक आज रिलीज़ किया। मलयालम सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना चुके फहाद, अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म से तेलगु सिनेमा में अपना पहला कदम रख रहे हैं। वे इस फिल्म में दमदार एंटोगोनिस्ट की किरदार में नजर आएंगे।
उनके इस पोस्टर द्वारा यह पता चलता है कि वे फिल्म में भंवर सिंह शेखावत नामक एक आईपीएस अधिकारी के रूप में नज़र आएंगे। इस पोस्टर में वह एक गंजे लुक और एक दृढ़ प्रतिपक्षी की कड़ी अभिव्यक्ति में दिखाई दे रहे हैं।आपको बता दें कि फहाद बतौर खलनायक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दें चुके हैं। वे आगामी पैन इंडिया फिल्म में एक दिलचस्प किरदार में नज़र आएंगे
मैथरी मूवी मेकर्स के नवीन येर्नेनी और वाई. रवि शंकर का कहना है कि, ” फहाद फासिल की सफल फिल्में बतौर अभिनेता उनकी योग्यता का प्रमाण देती हैं। उनके फैंस हमेशा से उनके काम की सराहना करते आए हैं। उनके किरदार का फर्स्ट लुक रिवील कर हमें बेहद खुशी हो रही है और इसे रिवील कर हम यह बताना चाहते हैं कि वे किस तरह पुष्पा द राइज पार्ट १ की दुनिया में पूरी तरह फिट बैठते हैं। उनके द्वारा निभाए गए खलनायक के किरदार को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वे सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करेंगे।”
पुष्पा द राइज पार्ट १ आंध्र की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी और इसके लिए चल रही सांठगांठ की कहानी को पेश करती है। इस फिल्म के साथ, दर्शक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोडी को पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए देखेंगे। पुष्पा द राइज पार्ट १ को क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुश्किलों को पार करने में ही है.…जीत का असली मजा – फिल्म व टीवी अभिनेत्री – Kirti Choudhary (कीर्ति चौधरी )

मुश्किलों को पार करने में ही है.…जीत का असली मजा – फिल्म व टीवी अभिनेत्री कीर्ति चौधरी 26 दिसंबर को रिलीज होगी कीर्ति चौधरी की 30 एपिसोड की वेबसीरीज रफू मिस इंदौर मॉडलिंग कॉम्पिशन से शुरुआत हुई, इसके बाद मिस दीवा का खिताब भी जीता इंदौर। मुझे गर्व है, कि मैं इंदौर की बेटी हूं। […]

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना Mumbai: इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस बीच, रश्मिका […]