राधिका मदान की फिल्म ‘शिद्दत’ film ‘shiddat’ का ट्रेलर रिलीज – Watch Trailer

 

Mumbai # राधिका मदान पिछले दिनों से लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शिद्दत’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में राधिका और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘शिद्दत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। राधिका मदान फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ शिद्दत’ के ट्रेलर के साथ प्यार की ताकत को महसूस करें। ‘शिद्दत’ 01 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। बता दें कुणाल देशमुख के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शिद्दत’ में सनी-राधिका के अलावा डायना पेंटी और मोहित रैना भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। ‘शिद्दत’ को मुंबई, लंदन, पेरिस और ग्लासगो में शूट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया Mumbai: तेरह साल पहले, विद्या बालन कोलकाता की गलियों में एक नाजुक सी दिखने वाली विद्या बागची बनकर उतरीं—और बाहर निकलीं एक ऐसी ताकत बनकर, जिसने बॉलीवुड की कहानी कहने के अंदाज को हमेशा के लिए […]

पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान

पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान UNN: आखिरी बार ‘टाइगर 3’ (2023) में लीड रोल निभाते नजर आए सुपरस्टार सलमान खान, अब दो साल बाद अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. आमिर खान की ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे’ जैसी हिट्स दे चुके साउथ के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास […]